What will happen when you fall in black hole ?

अगर आप ब्लैक होल में गिर जाए तो क्या होगा ? ब्लैक होल अंतरिक्ष का वो रहस्य जिसे अभी तक जाना ना गया हो। यह वह स्थान है है जहा से प्रकाश की किरणे भी वापस नहीं आती है। दोस्तो अगर उसी ब्लैक होल में ह गिर जाए तो क्या होगा आपको पता है, शायद आप सोच रहे होंगे कि हम मर जाएंगे, परन्तु वैज्ञानिकों कि मत अलग अलग है। औेर भी बहुत कुछ हो सकता है आपके साथ। तो चलिए जानते क्या हो सकता है आपके साथ। . आइंस्टीन बता चुके है कि किसी चीज का गुरुत्वाकर्षण स्पेस को उसके आस पास लपेट देता और उसे एक कर्व जैसा आकार दे देता है। . स्टीफेन हॉकिंग का इवेंट होराइजन – ब्लैक होल के बाहरी हिस्से को इवेंट होराइजन कहते है। क्वांट प्रभाव के चलते इससे गर्म टुकड़े फूट फूट कर ब्रह्माण्ड में फैल जाता है। स्टीफेन हॉकिंग के खोज के मुताबिक हॉकिंग रेडिएशन के चलते एक दिन ब्लैक होल पूरी तरह द्रव्यमान मुक्त होकर नष्ट हो जाता है। जब आप ब्लैक होल के करीब पहुंचे है तो केंद्र तक वो असीम घुमावदार होता है। वहां समय और स्पेस दोनों अपना अर्थ खो देते है। भौतिक विज्ञान का कोई सिद्धांत वहा काम नहीं करते है...