Amazing facts of toothbrush.

टूथ ब्रश के रोचक तथ्य.
Amazing facts of toothbrush.

दोस्तो टूथ ब्रश जो हमारी दैनिक दिनचर्या का सबसे उपयोगी वस्तु है। हम रोज इसका इस्तेमाल करते है। क्या इसका उपयोग 3000 ईसा पूर्व से ही किया का रहा है। तो दोस्तो चलिए जानते है इसके कुछ रोचक तथ्य।आइए शुरू करते है।

. पहला टूथ ब्रश का आविष्कार चीन में तंग वंश के समय (619-907) में हुआ था। बहुत सारे मुसाफिर चीन से टूथ ब्रश को लेने आते थे।और उसे यूरोप ले जाते थे।

. 3000  ईसा पूर्व इजिप्ट के लोग मुंह को साफ करने के लिए पत्तो और पेड़ की टहनियों का इस्तेमाल करते थे। 1938 के समक्ष ओरल बी नाम कि कंपनी ने पहला आधुनिक टूथ ब्रश का आविष्कार किया।

.  आधे से ज्यादा अमेरिकन अपने टूथ ब्रश को दूसरे से शेयर करते है। 24% पार्टनर के साथ, 18% बच्चो के साथ, 5% दोस्तो के साथ।

.  जैक होकांसन ने पहला enviorment फ्रैंडली टूथ ब्रश की खोज की थी।

. शोध में पता चला है कि 10 में से 1 व्यक्ति रोज टूथ ब्रश इस्तेमाल करना भूल जाते है।

.  1954 में पहला इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश, ब्रॉक्सोदेंट की खोज स्विट्जरलैंड में हुआ था।

.   दुनिया की सबसे महंगी टूथ ब्रश की कीमत 4000 डॉलर है, जो कि टाइटेनियम की बनी हुई है।

.  पहला इलेक्ट्रिक टूथ ब्रश 1960 में अमेरिका में बेचा गया था।

.  अमेरिकन सालाना 850 डॉलर टूथ ब्रश पर खर्च करते है।

अगर पोस्ट अच्छी लगी तो तो शेयर एवम् सब्सक्राइब अवश्य करे।

      नमस्ते !!!!!!!

Comments

Popular posts from this blog

हनुमान चालीसा प्रतिदिन पढ़ने या सुनने से क्या लाभ होते हैं? (Benefits of reading Hanuman chalisa daily.)

मेरे आदर्श हमारे सबसे प्रिय ओशो( Our beloved Osho)

अपसरा साधना क्या है और इसके क्या दुष्परिणाम है? (What is apsara sadhna and it's negative facts.)