हनुमान चालीसा प्रतिदिन पढ़ने या सुनने से क्या लाभ होते हैं? (Benefits of reading Hanuman chalisa daily.)

 हनुमान चालीसा प्रतिदिन पढ़ने या सुनने से क्या लाभ होते हैं?


Hanumaan
Bajrang Bali


हनुमान या बजरंगबली इनके कई नाम है। ये एक ऐसे देवता है जो कलियुग में भी सक्रिय रूप से इस धरती पर निवास करते है। राम भक्त हनुमान सबसे बड़े रामभक्त है, राम के नाम को जपने वाला व्यक्ति हनुमान जी को परम प्रिय है।

" श्री गुरु चरण सरोज रज, निज मन मुकर सुधार"

"बरनौ रघुरवर विमल जसू, जो दायक फल चारि"।।

इन्हीं रामभक्त हनुमान जी कि स्तुति कि सरल सिद्ध स्तोत्र हनुमान चालीसा है। इनके चालीसा को प्रतिदिन पढ़ना और श्रवण करना अति लाभदायक होता है। इसके विभिन्न फायदे है --

मानसिक शांति - इसके रोजाना पाठ से मानसिक शांति होती है।

गृह कलेश - जिनके घर मे अशांति रहती है वे इसका रोज पाठ करे।

[भूत प्रेत बाधा - इसके पाठ से सभी प्रकार के भूत और प्रेत कि बाधा दूर होती हैं।

" भूत प्रेत निकट नहि आवै, महावीर जब नाम सुनावे"।।]

विवेक वृद्धि - इसके रोजाना पाठ से मंदबुद्धि बालक भी तीव्र बुद्धि एवम् विवेकवान होते है।

हनुमान , वीर बजरंगबली से शोभित कई नामों वाले बजरंग बली एक बहुत बड़े भक्त भी है। इनकी भक्ति इस ब्रह्माण्ड में सबसे बड़ी है। अर्थात इनकी आराधना से हमे बहुत बड़ी भक्ति का आशीर्वाद भी मिलता है वो भक्ति मिलती है जिससे हमे स्वयं हनुमान जी का दर्शन और सानिध्य प्राप्त होता हैं।।

इनके ऐसे बहुत ही स्तोत्र मंत्र इत्यादि भरे पड़े है परंतु तुलसीदास द्वारा रचित हनुमान चालीसा एक सुगम सर्वपथनीय मार्ग है।

[इस चालीसा के सौ बार पाठ करता है उसके कष्ट और बंधन मुक्त हो जाते है और वो जीवन को बड़ी प्रसन्नता से व्यतीत करता है।। ऐसा इस चालीसा में कहा गया है।

" जो सत बार पाठ करें कोई, छुट्टई बंदी महासुख होई"।।]

इस चालीसा के और भी अकथनीय लाभ जिसे जीतना कहो उतना कम है । हमे बहुत ही श्रद्धा और प्रेम से इसका पाठ करना चाहिए।

ऐसे ही रोचक जानकारियों से जुड़े रहने के लिए आपका हमारे ब्लॉग पर स्वागत है।

Gyan Sarovar

धन्यवाद।।।।

Comments

Popular posts from this blog

"Stunning Discovery: Scientists Confirm Presence of a Second Sun in Our Solar System"

मेरे आदर्श हमारे सबसे प्रिय ओशो( Our beloved Osho)